हरियाणा में किसानों ने टोल फ्री कराने के लिए NH 352 पर बने टोल पर बैठ कर दिया धरना
K9 MEDIA
हरियाणा के जींद में, किसानों ने वाहनों से कर वसूलने पर दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-352) के एक टोल प्लाजा को अवरुद्ध कर दिया। यह टोल प्लाजा राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में खटकड़ गांव के पास स्थित है। किसान यहां दरी बिछा कर धरने पर बैठे हैं, उनका कहना है जब तक टोल वाले हमारी गाड़ियों को फ्री नहीं जाने देते तब तक टोल बूथ अनिश्चित काल तक बंद रहेगा। प्रदेश भारतीय किसान यूनियन की प्रवक्ता प्रियंका खरकरा ने कहा कि टोल वसूलने वाले जनता और किसान नेताओं के साथ गुंडागर्दी कर रहे है। प्रदर्शनकारी किसान मांग कर रहे हैं कि उनके संघ के झंडे और आई-कार्ड वाले वाहनों को नि:शुल्क जाने दिया जाए, टोल वाले कार्ड को फर्जी बता कर किसानों को परेशान कर रहे हैं| हम टकराव नहीं चाहते, लेकिन कार्ड-झंडे वाली गाड़ियों को टोल के लिए नहीं रोका जाना चाहिए।खटकड़ टोल का किराया एक तरफ के लिए 120 रुपए और कॉमर्शियल गाड़ी के लिए 595 रुपए वसूले जाते हैं। टोल से छूट मिलने के बाद किसानों की टोल प्रबंधकों के साथ बैठक हुई, हालाँकि इसका कोई समाधान नहीं निकला| किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
गडकरी के बयान के मुताबिक, 41 अवैध टोल हटाएं
भाकियू प्रवक्ता प्रियंका हरकाला ने कहा कि परिवहन मंत्री ने कहा था कि हरियाणा में 41 अवैध टोल प्लाजा हैं और उन्हें हटाया जाना चाहिए। हालांकि सरकार इस समस्या से वाकिफ है, लेकिन फिर भी लोगों की जेबें लगातार काटी जा रही हैं। हरियाणा की भाजपा सरकार नितिन गडकरी के 60 किलोमीटर के दायरे में एक ही टोल वाले बयान के आधार पर कार्रवाई करे।