बारिश से गेहूं सरसों चना और सब्जियों को मिलेगा फायदा।

  1. Home
  2. Farming

बारिश से गेहूं सरसों चना और सब्जियों को मिलेगा फायदा।

.

k9media


पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश से जहाँ हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे सिरसा में भी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। सिरसा व आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बरसात किसानी के लिए फायदेमंद साबित हुई है। बारिश के बाद अब कोहरा पड़ने से भी गेहूं , सरसों और चने की फसलों को लाभ मिल रहा है। फिलहाल गेहूं , सरसों और चने की फसल को सूखे पाले की वजह से ख़राब होने की स्थिति में थी लेकिन अब इस बरसात से इन फसलों को फायदा होगा। इससे किसान खुश दिखाई दे रहे है और उन्हें उम्मीद है कि इस बरसात के बाद उनकी गेहूं , सरसों और चने की फसल के उत्पादन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। किसानों को उम्मीद है कि आगे आने वाले दिनों में और भी बारिश और कोहरा होने की उम्मीद है जिससे उनकी रबी की फसलों को फायदा मिलेगा।

 वहीं कृषि वैज्ञानिक भी इस बरसात और कोहरे से मौजूदा फसलों के लिए फायदा बता रहे है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार अगले दिनों तक सिरसा में कोहरा जारी रहने की संभावना है। बता दे कि हरियाणा सरकार ने अब महीने में किसानों को नहरी पानी सिर्फ एक हफ्ते में देने की योजना लागू की है जिससे किसान एक बार फिर से भाजपा सरकार से खफा दिखाई दे रहे है जबकि 16 दिन नहरी पानी बंद रहेगा ऐसे में अब किसानों को इंद्रदेव से ही बारिश की उम्मीद थी और इंद्रदेव ने भी किसानों की पीड़ा को देखते हुए दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में खूब बारिश दी है जिससे अब किसानों की सभी फसलों की बिजाई सही तरीके से हो सकेगी और किसानों की अब बारिश होने के बाद चिंताए भी खत्म हो जाएगी।

 सिरसा जिला एके गांव वैदवाला के किसान लाभ सिंह , सुबोध कुमार , देसराज और रमेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश होने से गेहूं , सरसों और चने की फसलों को फायदा मिला है। अब बरसात की वजह से गेहूं , सरसों और चने की फसल में फुटाव में भी तेजी आएगी और इन फसलों को भी फायदा पहुंचेगा। अब कोहरा पड़ने से भी उनकी फसलों को काफी फायदा मिलेगा। आगे आने वाले दिनों में और भी बारिश की संभावना है जिससे उनकी फसलों को और भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस खेत में ताज़ा पानी गेहूं की फसल को लगाया हुआ है वहां पर गेहूं को थोड़ा सा नुकसान है बाकि इस बारिश से हर फसल को फायदा मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National