पूर्व चेयरमैन रॉकी मित्‍तल गिरफ्तार, आवास पुलिस की छापेमारी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANCHKULA

पूर्व चेयरमैन रॉकी मित्‍तल गिरफ्तार, आवास पुलिस की छापेमारी

पूर्व चेयरमैन रॉकी मित्‍तल गिरफ्तार, आवास पुलिस की छापेमारी


पंचकूला। पांच साल तक सरकार से जुड़े रहे राॅकी मित्‍तल को पुलिस ने 6 साल पुराने मामले को लेकर गिरफ्तार कर लिया है। पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रहे रॉकी मित्‍तल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पंचकूला उनके आवास पर छापेमारी की। बताया जा रहा है मामला साल 2015 का है। वहीं रॉकी मित्‍तल ने कहा कि उन्‍हें धमकियां मिल रही हैं।

18 मई 2015 में नई अनाज मंडी आढ़ती मुनीष मित्तल हत्याकांड मामले को लेकर जींद रोड पर विरोध प्रदर्शन के दौरान रॉकी मित्तल ने न्यायाधीश की गाड़ी का रास्ता रोककर बोनट पर मुक्के मारे थे। जज से भी मारपीट का आरोप उन पर लगा था। रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस इस मामले में रॉकी को अनट्रेस दिखाती रही।

पुलिस का कहना है कि अदालत ने भी मामले से संबंधित दस्तावेज स्वीकार नहीं किए। अब इस मामले को लेकर पुलिस ने दोबारा से कार्रवाई शुरू की और मंगलवार को रॉकी मित्तल के पंचकूला स्थित निवास पर उनकी गिरफ्तारी करने पहुंची। सिटी पुलिस थाना प्रभारी शिव कुमार सैनी ने बताया कि रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पंचकूला गई  है। जज की गाड़ी को रोकने और मारपीट के मामले में रॉकी मित्तल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National