गोपी बहु ने किया अपने बेटे का नामकरण; जानिए क्या है एक्ट्रेस के बेटे का नाम

  1. Home
  2. Glamour

गोपी बहु ने किया अपने बेटे का नामकरण; जानिए क्या है एक्ट्रेस के बेटे का नाम

glamour


स्टार प्लस की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी पिछले महीने ही पहली बार मां बनी हैं. उन्होंने 18 दिसंबर को एक बेटे को जन्म दिया था. अब देवोलीना को मां बने एक महीने से ज्यादा हो गया है और एक्ट्रेस ने बेटे का नामकरण कर दिया है.


देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. इस दौरान उनके पति शहनवाज शेख भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम रिवील किया है. देवोलीना और शहनवाज ने अपने बेटे का नाम ''जॉय'' रखा है.
फोटोज के साथ कैप्शन में देवोलीना ने लिखा कि 'जब हम अपने परिवार के सबसे नए सदस्य का वेलकम करते हैं तो हमारा दिल उमड़ पड़ता है. 'जॉय' से मिलें, हमारी खुशियों का भंडार.'


'जॉय' एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है जिसका मतलब आनंद या खुशी होता है. देवोलीना के बेटे का नाम रिवील होने पर फैंस एक्ट्रेस को भर-भरकर बधाईयां दे रहे हैं.
 देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से लोनावला में गुपचुप शादी रचाई थी. इससे पहले कपल दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National