सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी; अभिनेता से मांगे 2 करोड़ रुपए

  1. Home
  2. Glamour

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी; अभिनेता से मांगे 2 करोड़ रुपए

salman


सलमान खान की जान पर खतरा लगातार बना हुआ है. भले ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई हो, लेकिन उन्हें बार-बार धमकियां मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सलमान खान को फिर से धमकी मिली है. बीते दिन एक मैसेज आया है, जिसमें अभिनेता से 2 करोड़ रुपये की मांग की गई है.
सलमान खान पर पिछले कुछ वक्त से खतरा मंडरा रहा है. सुपरस्टार को बार-बार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. ये सिलसिला यूं तो कई सालों से चल रहा है, लेकिन कुछ महीने पहले जब सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई गईं, तब से ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. बीते दिन यानी मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया, जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी और मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की.
एक अधिकारी ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि मैसेज में मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा. धमकी भरा मेसेज मिलने के बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, पुलिस भी तुरंत मामले की जांच में जुट गई.


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National