सोनू निगम स्टेज पर गा रहे थे गाना; अचानक व्यक्ति ने उठ किया हमला
सोनू निगम सिंगिंग की दुनिया का चमकता सितारा हैं। दर्शक सिंगर की आवाज के दीवाने हैं। लोगों में सिंगर के कॉन्सर्ट में जाने को लेकर एक होड़ मची रहती है। अब हाल ही में, सिंगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रशंसक गायक से मिलने के लिए स्टेज पर आ जाता है। उसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे पीटते हुए स्टेज से नीचे उतार देते हैं।
यह पहली बार नहीं था जब किसी प्रशंसक या बदमाश ने मंच पर चढ़कर कलाकार पर हमला किया हो। सिंगर ने उस समय खुद को बचाया और गाना गाते रहे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने बाउंसर की जमकर सराहना की। वहीं इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को भी जमकर ट्रोल किया। लोगों का कहना है कि अगर वह किसी कलाकार को इनवाइट करते हैं तो फिर उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।