बिग बॉस विनर और फेमस यूट्यूबर Elvish Yadav पर मंडराया संकट

  1. Home
  2. Glamour

बिग बॉस विनर और फेमस यूट्यूबर Elvish Yadav पर मंडराया संकट

elvish


बिग बॉस OTT विनर और फेमस यूट्यूबर Elvish Yadav एक बार फिर मुश्किल में पड़े नजर आ रहे है। क्योंकि गाजियाबाद में कोर्ट ने एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है । असल में ये मामला एल्विश पर सांप के विष की तस्करी मामले के शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह को धमकाने का आरोप है।


शिकायतकर्ता मेनका गांधी के NGO पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) से जुड़े हैं। इस मामले में गाजियाबाद के नंदग्राम में शिकायत दी गई थी कि लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद PFA के सद्स्यों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को एक्शन लेने का आदेश दिया है।
अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या -3 गाजियाबाद की जज प्रतिभा ने यूट्यूबर एल्विश यादव और गैंग के खिलाफ थानाध्यक्ष नंदग्राम को मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है। एक साल पहले नोएडा पुलिस भी सांपों के विष मामले में एल्विश को जेल भेज चुकी है।
 नोएडा में सांप के जहर की आपूर्ति करने वाले सप्लाई गिरोह के भंडाफोड़ के दौरान एल्विश यादव का नाम सामने आया था। फिर एल्विश के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज कर नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोर्ट पहुंची थी।
कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। बता दें कि PFA सदस्य गौरव गुप्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-49 इलाके में छापा मारा था। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपियों को पकड़ा गया था। इस दौरान पुलिस ने मौके से  स्नेक वेनम के साथ 9 जहरीले सांप बरामद किए थे। पूछताछ के दौरान ही एल्विश का नाम सामने आया। इसके बाद ही थाना सेक्टर- 49 में एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।


PFA सदस्य सौरभ गुप्ता ने कोर्ट में दिए अपने प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि मैं व मेरा भाई गौरव गुप्ता नोएडा में चल रहे सांप के विष की तस्करी मामले में शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह हैं। इसी मामले में एल्विश यादव व अन्य को पुलिस जेल भी भेज चुकी है। एल्विश यादव और उनके साथियों द्वारा उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है। उनके घर और गाड़ियों की रेकी की जा रही है। मुझे जान से मारने व झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही है।


एल्विश यादव और उनके समर्थक जो एल्विश आर्मी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाते हैं। उनके और उनके भाई के खिलाफ फर्जी खबरें और वीडियो अपलोड कर रहे हैं। इन पोस्ट के माध्यम से मेरे खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है, इससे डरकर मैंने अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया है। सौरभ गुप्ता ने 10 मई 2024 की घटना का हवाला देते हुए कहा- एल्विश यादव और उनके अन्य साथी 3-4 गाड़ियों में हमारी सोसायटी में घुसे और गाड़ियों की रेकी की।


 शिकायतकर्ता का आरोप है कि  15 मई 2024 को पुलिस आयुक्त गाजियाबाद और थाना प्रभारी नंदग्राम को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट की मदद लेनी पड़ी। अब कोर्ट ने थानाध्यक्ष नंदग्राम को आदेश दिया है कि सौरभ गुप्ता के आरोपों की जांच कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करें और 10 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National