गोपाल काण्डा ने पिछले दिनों किसानों को कहा था काली भेड , किसानों ने कहा की पंजाब से भी बुरा हाल करेंगे l

हरियाणा के सिरसा से हलोपा के विधायक गोपाल कांडा के ऑफिस आगे आज किसानों ने प्रदर्शन किया, किसानों ने कहा कि गोपाल कांडा ने विधानसभा में किसानों को काली भेड कहा था, ये गलत टिप्पणी है, आज किसानों ने विरोध में कांडा का पुतला फूंका और किसानों ने चेतावनी दी है कि गोपाल कांडा को माफ़ी मांगनी चाहिए, अगर ऐसे नहीं हुआ तो किसान कांडा का पंजाब से भी बुरा हाल करेंगे l