फसलों की खरीद के नाम पर बहानेबाजी बंद करे सरकार : दीपेंद्र

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

फसलों की खरीद के नाम पर बहानेबाजी बंद करे सरकार : दीपेंद्र

फसलों की खरीद के नाम पर बहानेबाजी बंद करे सरकार : दीपेंद्र


गोहाना:
राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार फसलों में नमी का बहाना बनाकर किसानों के लिए मुश्किल पैदा करना चाहती है। सरकार गेहूं की खरीद शुरू होने के समय नए-नए नियम बना कर किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बहानेबाजी बंद करके किसानों की फसल खरीदे। हुड्डा गोहाना में बरोदा रोड स्थित आहुलाना बारहा के प्रधान मलिक राज मलिक के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
 दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुछ दिन पहले एफसीआइ फसल खरीद के नए नियम लेकर आई है, जिसके तहत नमी का मानक 14 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया है। फसल खरीद के समय नए नियम बनाने का कोई औचित्य नहीं है। हुड्डा ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के दुष्प्रभाव मंडियों में अब दिखाई देने लगे हैं। सरकार को फसल खरीद पर अपनी मंशा को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं तो उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण करवाने और सर्वर डाउन का बहाना बनाकर परेशान किया जा रहा है। प्रदेश की अधिकतर अनाम मंडियों में किसान अपनी गेहूं की फसल लेकर पहुंच चुके हैं। कहीं बारदाना नहीं है तो कहीं किसानों को टोकन ही नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मलिक, विधायक जगबीर सिंह मलिक, इंदूराज नरवाल, कांग्रेस नेता डा. कपूर नरवाल, अनूप मलिक, बंसी वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National