रोहतक में 10 साल की बच्ची का दुष्कर्म, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

रोहतक पुलिस ने 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामलें में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को कल पेश अदालत किया जायेगा। मामलें की गहनता से जांच जारी है।
उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), रोहतक श्री रवि खुंडिया ने बताया कि दिनांक 25.03.2025 को बिहार हाल रोहतक निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर धारा 65(1) बीएनएस व पोस्को एक्ट के तहत थाना शहर रोहतक में अभियोग अंकित किया गया। महिला ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय लड़की ने पेट में दर्द होने बारे बताया। जिसे दिखाने के लिये पीजीआईएमएस रोहतक लाया गया। नाबालिग लडकी को पीजीआईएमएस मे दिखाने पर गर्भवती होने बारे पता चला। जिला पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए पीडिता को हर सुविधा मुहैया कराई गई है। मामले की गहनता से जांच अमल में लाई गई।
पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री नरेन्द्र बिजारणिया के आदेशानुसार मामलें की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई। जिसमें प्रभारी सीआईए-1 निरीक्षक कुलदीप सिंह व प्रभारी थाना शहर रोहतक उप.नि. राजकुमार व उनकी टीम को शामिल किया गया। विशेष टीम द्वारा छापेमारी करते हुए दिनांक 31.03.2025 को आरोपी उमेश उर्फ़ रवि निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश हाल रोहतक को गिरफ्तार किया गया है।