चरखी दादरी : पुलिस ने छापेमारी में घर से बरामद किए 110 किलो 200 ग्राम पटाखे

  1. Home
  2. HARYANA

चरखी दादरी : पुलिस ने छापेमारी में घर से बरामद किए 110 किलो 200 ग्राम पटाखे

charkhi dadri


दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही पटाखों की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। लोगों ने घरों में पटाखों को स्टॉक करना शुरू कर दिया है। चरखी दादरी शहर के वार्ड-17 स्थित एक मकान से पुलिस ने रेड की और एक क्विंटल से ज्यादा पटाखों की खेप बरामद की है। पुलिस को घर से 110 किलो 200 ग्राम पटाखे मिले हैं। इनकी कीमत करीब 20 हजार रुपये है। शहर थाना पुलिस ने इस संबंध में वार्ड-17 निवासी आशु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि वार्ड-17 निवासी आशु ने इसी वार्ड में एक मकान किराये पर लिया हुआ है। इसमें उसने काफी मात्रा में पटाखे रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर शहर थाना पुलिस टीम ने आशु के किराये के मकान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर एक युवक मकान से निकल कर भागने लगा। उसे तत्काल पुलिस ने काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम आशु बताया। 
इसके बाद पुलिस एक कमरे में पहुंची और वहां रखे 5 कट्टों को खोलकर जांच की तो उनमें पटाखे बरामद हुए।कट्टों से पुलिस ने 800 राकेट, 2 पीस मैट्रिक्स मल्टी शॉट, 5 पीस यूनिवर्सल,  2 पीस मिराकल शॉट, 1 पीस द थडरकिंग, 30 मल्टी कलर शॉट,  2 पीस फ्लैम थ्रोअर मल्टी कलर शॉट, 1000 बुल्ट बम, 5-A मार्का पटाका लडी, 2 पीस ब्लैक डॉग, 5 पैकेट फिरकी, 55 पीस मुर्गा छाप ग्राउंड चक्कर  समेत कुल 110 किलो 200 ग्राम पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने इस संबंध में आशु के खिलाफ शहर थाने में केस दर्ज किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड चौकी पुलिस टीम ने पटाखों की यह खेप बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National