कैथल : पराली जलाने के मामले में 14 किसान गिरफ्तार; 72 किसानों के खिलाफ FIR

कैथल जिले में पिछले साल पराली जलाने के 270 में मामले सामने आए थे। जिनमें से 72 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी, परंतु इनमें आज तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी, पुलिस अब पिछले साल के पेंडिंग मामलों में भी किसानों को गिरफ्तार करेगा।
डीएसपी वीरभान ने बताया कि को कैथल में अब तक 18 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें 14 किसानों को गिरफ़्तार किया गया है, उन्होंने बताया कि जिले में पिछले 72 एफआईआर दर्ज हुई थी, उन सभी में भी किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा, इसको लेकर अभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए की वे अपने अपने थाना में पिछले साल के पेंडिंग मामलों में जल्द गिरफ्तारी डालें..
कृषि विभाग के उप निर्देश बाबू लाल ने बताया कि जिले में अब तक पराली जलाने के 123 मामले सामने आए हैं, इनमें से 40 मामलों में पराली जलाना नहीं पाया गया। इसके अतिरिक्त 2 जगहों पर शॉर्ट सर्किट द्वारा आग लगनी पाई है, इनमें से 63 पर एक लाख 57 हजार 500 जुर्माना लगाया गया, वहीं पिछले साल 270 मामलों में 72 एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
जिन पर आगामी कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा की जानी है।