फतेहाबाद में 16 स्कूल बंद हुए, शिक्षा विभाग का एक्शन, देखें लिस्ट

  1. Home
  2. HARYANA

फतेहाबाद में 16 स्कूल बंद हुए, शिक्षा विभाग का एक्शन, देखें लिस्ट

HBSE सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की चैक-लिस्ट जारी


 हरियाणा के फतेहाबाद में शिक्षा विभाग 26 स्कूलों की लिस्ट तैयार की है। जिसमें 16 स्कूल बंद हो गए हैं तथा 10 अब भी चल रहे है। शिक्षा विभाग इन स्कूल संचालकों पर कार्रवाई कर सकता है।

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में ये 16 स्कूल हो गए बंद

  • डा. भीमराव अंबेडकर हाई स्कूल डूल्ट
  • गोल्डन लाइफ पब्लिक स्कूल नाढोडी ।
  • पिक सिटी स्कूल भोडियाखेड़ा ।
  • आरके किंडम भोडियाखेड़ा ।
  • आइडल पब्लिक स्कूल फतेहाबाद ।
  • आदर्श ट्यूटोरियल करनोली
  • शाही पब्लिक स्कूल टोहाना ।
  • डीएवी पब्लिक स्कूल नाढ़ोडी ।
  • कृष्णा पब्लिक स्कूल ढाणी गोपाल ।
  • पिंक सिटी सीएससी बाल विद्यालय मताना
  • अमर पब्लिक स्कूल ढांड
  • रामाकृष्णा माडल स्कूल रतिया ।
  • हरियाणा पब्लिक स्कूल रतिया ।
  • गुरु नानक माडल स्कूल रतिया ।
  • एसडी पब्लिक स्कूल हांसेवाला ।

 बिना मान्यता के

  • ग्रोविंग स्टार लर्निंग प्वाइंट बोस्ती
  • लिटल एंजल बुआन
  • ब्लूमिंग फ्लावर प्ले-वे स्कूल टोहाना ।
  • जय सरस्वती पब्लिक स्कूल टोहाना ।
  • शांति निकेतन पब्लिक स्कूल टोहाना |
  • गुरु नानक पब्लिक स्कूल लोहाखेड़ा ।
  •  ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल बुआन ।
  • मदर ग्लोरी स्कूल सनियाना ।
  • मुस्कान कान्वेंट स्कूल भट्टू ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National