बुधवार को समाधान शिविर में प्राप्त हुई 173 शिकायतें, निपटारे के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

  1. Home
  2. HARYANA

बुधवार को समाधान शिविर में प्राप्त हुई 173 शिकायतें, निपटारे के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

sonipat

k9media.live


सोनीपत, 10 जुलाई।     उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी इन शिकायतों का यथाशीघ्र समाधान करें। ताकि लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके। सरकार द्वारा समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निपटारे की निरंतर समीक्षा की जा रही है। बुधवार को समाधान शिविर में 173 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निपटारे के लिए सौंपा गया। 

sonipat


     उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक स्थान पर ही समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर लोगों की शिकायतों का यथासंभव निपटारा किया जा रहा है ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रति कार्य दिवस सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जिला तथा उपमंडल मुख्यालय पर स्थित लघु सचिवालय में समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं ताकि शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। 
शिकायतों के मौके पर निपटारे के लिए शिकायतकत्र्ताओं ने उपायुक्त का किया आभार व्यक्त
समाधान शिविर में पहुंचे शिकायतकत्र्ताओं में मौके पर अपनी शिकायतों का निपटारा होने पर उपायुक्त डा० मनोज कुमार का आभार व्यक्त किया। समाधान शिविर में विधुर पेंशन बनवाने को लेकर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे गांव माहरा के सुनील ने बताया कि उन्होंने अपनी विधुर पेंशन बनवाने को लेकर उपायुक्त को अपनी शिकायत दी तो उन्होंने तुरंत उसपर कार्यवाही करते हुए मेरी मौके पर पेंशन बनवाई, जिसके लिए मैं उपायुक्त का धन्यवाद करता हूं कि उनके प्रयासों से मौके पर ही आमजन की शिकायतों का समाधान हो रहा है।

sonipat


    इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त रेणुका, डीआरओ हरिओम अत्री सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National