हरियाणा : गुरुग्राम की सड़क मरम्मत के लिए 200 करोड़ के बजट को मंजूरी
अब जल्द ही हरियाणा के गुरुग्राम की सड़कें सुधरेंगी। इसके अलावा भी कई विकास कार्य होंगे। जीएमडीए के 258 करोड़ के प्रॉजेक्टों को मंगलवार शाम चंडीगढ़ में सीएम की अध्यक्षता में हुई हाईपावर वर्क्स परचेज कमिटी की बैठक में मंजूरी मिलने से समाधान की आस जगी है। नए सेक्टर, नए गुरुग्राम के अलावा पुराने शहर की मुख्य सड़कों पर इस प्लान के तहत काम होगा। इसके अलावा शहर में चार जगह एफओबी बनाने का काम जल्द शुरू होगा। सेक्टर-48 में सिटी बस डिपो के काम को मंजूरी मिल गई है। शहर में सेंट्रलाइज्ड इंटीग्रेटिड वाटर मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की बात भी कही गई है।
जीएमडीए के प्लान के तहत नए सेक्टरों में मास्टर डिवाइडिंग रोड सेक्टर-84/88, 85/89, 86/90 और 87/91 का निर्माण किया जाएगा। इस पर 20 करोड़ खर्च होंगे। सेक्टर-58 से 67 तक सड़कों की स्पेशल रिपेयरिंग होगी। 25 करोड़ से अधिक खर्च होंगे। सेक्टर-23/23ए, सेक्टर-18/19, महावीर चौक से अतुल कटारिया चौक, सेक्टर पंद्रह पार्ट वन और टू, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, सिविल लाइन, कृष्णा चौक से रेजांगला चौक, सेक्टर पांच, छह, सेक्टर-21, 22 और 23 सड़कों की स्पेशल रिपेयरिंग होगी। इस पर 25 करोड़ से अधिक खर्च होंगे।
नए सेक्टरों में 81/81ए, 86/87, 90,91, 92 और 95 की सड़कों की मरम्मत होगी। नए सेक्टरों में बस क्यू शेल्टर पर 37 करोड़ से अधिक खर्च होंगे। जीएमडीए की ओर से सेक्टर-68 से 95 तक नए बस क्यू शेल्टर के प्लान को भी मंजूरी मिल गई है। इसके टेंडर हो चुके हैं। इन पर 19 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च होंगे। इससे पहले शहर में 150 से अधिक बस क्यू शेल्टर सिटी बस के लिए बनाए जा चुके हैं। सेक्टर-99 से 115 तक द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी बस क्यू शेल्टर के प्लान को मंजूरी मिल गई है। 17 करोड़ का यह प्रॉजेक्ट है।
जीएमडीए की ओर से शहर के सेक्टर-48 में सिटी बस डिपो बनाया जाएगा। 17 करोड़ 34 लाख रुपये खर्च होंगे। इससे पहले सेक्टर दस और सेक्टर-53 में सिटी बस डिपो है। मानेसर, नए सेक्टरों में भी सिटी बस डिपो का प्लान जीएमडीए का है। सेक्टर-14, शीतला माता रोड, हूडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और सेक्टर-17 में एफओबी बनाने के प्लान को मंजूरी मिल गई है। इस प्रॉजेक्ट पर 16 करोड़ पांच लाख रुपये खर्च होंगे। जीएमडीए का शहर में दस जगह पर एफओबी का प्लान है।