हरियाणा में 10 दिन में डेंगू के 673 नए केस; 1.68 लाख घरों में मिला लारवा

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में 10 दिन में डेंगू के 673 नए केस; 1.68 लाख घरों में मिला लारवा

haryana


हरियाणा में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना 67 से अधिक केस आ रहे हैं। अब तक प्रदेश में कुल केसों की संख्या बढ़कर 3354 हो गई है। अकेले दस दिन में ही 673 नए केस सामने आए हैं। खास बात ये है कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद डेंगू के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, अब तक निजी अस्पतालों में 2468 और सरकारी अस्पतालों में 886 मरीज सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक पंचकूला में 1133, गुरुग्राम में 151, करनाल 241, रेवाड़ी 194, सोनीपत 219, फरीदाबाद 108 और हिसार में 349 केस आ चुके हैं। ये सभी छह जिले ही डेंगू के सबसे बड़े हॉट स्पाट बन चुके हैं। चिकनगुनिया के भी 21 मामले सामने आ चुके हैं। मलेरिया के 184 मामले सामने आए हैं। रविवार को प्रदेशभर में डेंगू के 42 नए मामले सामने आए।
डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग न प्रदेश के सभी सिविल अस्पतालों के 196 वार्ड में 1022 बेड आरक्षित रखे हैं। अब तक 58 निशुल्क एसडीपी किट प्रयोग की जा चुकी हैं और 1.68 लाख घरों में डेंगू का लारवा मिल चुका है। सरकार का दावा है कि अब तक 3 करोड़ से अधिक घरों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. मुनीष बंसल का कहना है कि विभाग पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है। सभी सीएमओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी चाहिए वह अपने आसपास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचें।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National