अंबाला : रिटायर्ड पुलिस कर्मी ने 45 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा अमेरिका; 15 दिन में ही हुआ डिपोर्ट

  1. Home
  2. HARYANA
  3. AMBALA

अंबाला : रिटायर्ड पुलिस कर्मी ने 45 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा अमेरिका; 15 दिन में ही हुआ डिपोर्ट

ambala


हाल ही में अमेरिका ने भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया है। जिसके बाद कई परिवारों के सपने टूटकर बिखर गए हैं। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई कार्रवाई के तहत 104 भारतीय नागरिकों  को डिपोर्ट किया गया है जिसमे अंबाला के रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी का बेटा जितेश भी शामिल है। जिसके बाद परिवार आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता में है। क्योंकि जितेश ने अपनी दुकान बेच व पिता ने रिटायरमेंट का सारा पैसा लगाकर उसे अमेरिका भेजा था। 


जितेश के पिता पुलिस से रिटायर हैं। जितेश के पिता ने बताया कि वे एजेंट के बहकावे में आ गए थे जिसके बाद उन्होंने 40 से 45 लाख खर्च कर बेटे को अमेरिका भेजा था। उन्हें बताया गया था कि बेटा जहाज में सफर करेगा, लेकिन उसे डंकी लगवाकर  जंगलों के रास्ते से पैदल भेजा गया। अभी 19 जनवरी को ही बेटा अमेरिका पहुंचा था आज वो वापिस आ गया गया है। इसलिए एजेंट के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उनका पैसा वापिस मिलना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National