अंबाला : बिजली की चोरी पकड़ने गई टीम को परिवार ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ कंजाला के फिरोजपुर काठ में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर परिवार के लोगों ने लाठी, कुल्हाड़ी, डंडों से हमला कर दिया। जैसे ही टीम चोरी पकड़ने के छत पर चढ़ने लगी तो जेई-1 सुनील को धक्का मारकर गिरा दिया। एरिया इंचार्ज रवि ने बीचबचाव किया तो दोनों को पकड़कर जमकर मारपीट की।
जबकि टीम में शामिल दूसरे कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस के पहुंचने के बाद करीब दर्जनभर लोगों ने दो कर्मचारियों को छोड़ा। नारायणगढ़ थाना पुलिस ने बिजली निगम के नाराणगढ़ एसडीओ दलीप सिंह की शिकायत पर लीयाकत अली, यासीन, शुकरदीन, मुस्तकीम, नेकी मोहम्मद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस हमले की सीसीटीवी भी सामने आई है जो खुद बिजली निगम के कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए बनाई थी। SDO दलीप सिंह ने बताया कि बिजली चोरी की सूचना मिलते ही टीम तैयार की गई थी। इस टीम में जेई -1 सुनील कुमार, एरिया इंचार्ज रवि, पुष्प शर्मा, एएलएम दीपक, ड्राइवर चनप्रीत व अन्य कर्मचारी शामिल थे। 8 फरवरी को बिजली चोरी पकड़ने कंजाला के फिरोजपुर काठ रोड पर गए थे। लियाकत अली व अन्य मकान में बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम घर की छत पर जाने लगी तो परिवार ने हमला कर दिया। उपचार के लिए तुरंत घायलों को एंबुलेंस की मदद से नारायणगढ़ नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।