गूगल मैप का कमाल; एक साल से बंद रास्ते पर पहुंचाया, बैरिकेडिंग पर चढ़ी गाड़ी

हरियाणा में गूगल मैप का कमाल देखने को मिला है जहां अंबाला में गूगल मैप के कारण एक कार चालक भटक गया और शंभू बॉर्डर के पास कार बैरिकेडिंग पर चढ़ गई।
जानकारी के अनुसार रात के समय कार चालक गूगल मैप की दिखाई दिशा पर आगे बढ़ रहा था। तभी अचानक से सीमेंट के बैरिकेड सामने आ गए। कार चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही गाड़ी बैरिकेडिंग पर चढ़ गई। इस घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया।
दरअसल किसान आंदोलन के चलते अंबाला में शंभू बॉर्डर से 200 मीटर पहले सीमेंट की बैरिकेडिंग की हुई है ताकि दिल्ली से आने वाले वाहन आगे न जा सकें। मगर गूगल मैप पर यह रास्ता अभी तक बंद नहीं है। यही कारण है कि हादसा हो गया। कार चालक गूगल मैप के सहारे आ रहा था। तभी शंभू टोल के पास कार बैरिकेडिंग पर चढ़ गई।