गूगल मैप का कमाल; एक साल से बंद रास्ते पर पहुंचाया, बैरिकेडिंग पर चढ़ी गाड़ी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. AMBALA

गूगल मैप का कमाल; एक साल से बंद रास्ते पर पहुंचाया, बैरिकेडिंग पर चढ़ी गाड़ी

ambala


हरियाणा में गूगल मैप का कमाल देखने को मिला है जहां अंबाला में गूगल मैप के कारण एक कार चालक भटक गया और शंभू बॉर्डर के पास कार बैरिकेडिंग पर चढ़ गई। 
जानकारी के अनुसार रात के समय कार चालक गूगल मैप की दिखाई दिशा पर आगे बढ़ रहा था। तभी अचानक से सीमेंट के बैरिकेड सामने आ गए। कार चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही गाड़ी बैरिकेडिंग पर चढ़ गई। इस घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया। 


दरअसल किसान आंदोलन के चलते अंबाला में शंभू बॉर्डर से 200 मीटर पहले सीमेंट की बैरिकेडिंग की हुई है ताकि दिल्ली से आने वाले वाहन आगे न जा सकें। मगर गूगल मैप पर यह रास्ता अभी तक बंद नहीं है। यही कारण है कि हादसा हो गया। कार चालक गूगल मैप के सहारे आ रहा था। तभी शंभू टोल के पास कार बैरिकेडिंग पर चढ़ गई।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National