भिवानी को सवा दस करोड़ की सौगात, जिम-झुले पार्कों में होंगे ठाठ

  1. Home
  2. HARYANA
  3. BHIWANI

भिवानी को सवा दस करोड़ की सौगात, जिम-झुले पार्कों में होंगे ठाठ

bhiwani


जल्द ही पाश कॉलोनी के लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिलने वाली हैं। सड़कों,पार्किंग व पार्कों में जिम व झूले होंगे। रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर को करीब सवा दस करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक घनश्याम सर्राफ ने नारियल फोड़कर उक्त राशि के कार्यों का शिलान्यास किया।इस मौके पर वार्ड संख्या दो के पार्षद संदीप यादव ने विधायक सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह का आभार जताया। वहां पर मौजूद लोगों का मुंह मीठा करवाया।


जल्द ही सेक्टर की सड़कों का सौंदर्यकरण होगा। बीपीएस के सामनेवाला रोड की मरमत का कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। वार्ड संख्या दो के पार्षद संदीप यादव की मांग पर ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यकरण,सामुदायिकी केंद्र तथा सेक्टर के बाकी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा।
रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ ने नारियल फोड़कर विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें संचार कॉलोनी सड़क का निर्माण होगा। जिस पर करीब दो करोड़ 11लाख रुपए की लागत आएगी।

इसी तरह हांसी रोड से भगत सिंह चौक होते हुए महम रोड तक की सड़क का निर्माण करवाया जाना शामिल है।इस सड़क के निर्माण में 2करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। पीर बाबा के सामने वाली पार्किंग पर 77लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उसके बाद उक्त इलाके वाहन पार्किंग की कोई समस्या नहीं रहेंगी। पाश कॉलोनी सेक्टर 13 के मिढ़ा पार्क के नवीनीकरण पर 13 लाख खर्च होंगे। वृद्धावस्था आश्रम के सने वाला रोड के निर्माण पर 21लाख,सीएफसी सेंटर पर 25लाख रुपए तथा पुराना हाउसिंग बोर्ड की पांच सड़कों पर 60लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। पुराना हाउसिंग बोर्ड के डी पार्क को 34 लाख रुपए की लागत से सुधरा जाएगा।


रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने वार्ड दो के पार्कों में झूले व जिम की मशीन लगवाई जाएंगी। इनके अलावा शहर के अन्य पार्कों का भी जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा। किसी भी पार्क सुविधाओं की कमी नहीं रहेगी। विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि आज उन्होंने सेक्टर व साथ लगती कालोनियों में करीब दस करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया है। उक्त राशि के कार्य दो से तीन माह में पूरे हो जाएंगे। सड़कों के साथ चार चार फुट के फुटपाथ बनवाए जाएंगे। ताकि पैदल लोग वहां से निकल सकें। उसके बाद शहर में विकास कार्य दिखने लगेंगे।


नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि इन कार्यों के होने के बाद सेक्टर में कोई समस्या नहीं रहेगी। कई दिनों से सेक्टर में बरसाती पानी की निकाशी की समस्या थी। अब पाइप लाइन बिछाने के बाद दूर हो जाएगी। इनके अलावा मार्केट में प्लेटफॉर्म,अंबेडकर पार्क के आगे की सड़कों का निर्माण होने से शहर की स्वच्छता को पंख लग जाएंगे।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National