भिवानी : बस स्टैंड पर एक युवक पर चाकू से किया हमला; हमलावर हुए फरार

भिवानी के बस स्टैंड पर एक युवक पर कई युवकों ने चाकू से किया हमला। घायल युवक की सूचना मिलने पर 40 से 50 युवक भिवानी के बस स्टैंड पर पहुंचे। वहीं इस मामले की सूचना डायल 112 और एंबुलेंस को दी गई जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल लेकर आए। इस के बाद युवक को भिवानी के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है वहीं हमलावर हमला कर मौके से फरार हो गए हैं और डायल 112 ने मामले की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।