लंबे अरसे के बाद सामान्य अस्पताल भिवानी को मिली त्वचा की डॉक्टर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. BHIWANI

लंबे अरसे के बाद सामान्य अस्पताल भिवानी को मिली त्वचा की डॉक्टर

bhiwani


भिवानी के सामान्य अस्पताल भिवानी में पिछले काफी वर्षों से स्किन के चिकित्सक ने होने से मरीज को जहां निजी अस्पतालों और चिकित्सकों से महंगे इलाज करवाने पड़ते थे। वही पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज में डर्मेटोलॉजिस्ट विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर डॉक्टर जनश्रुति ने ज्वाइन किया है जो फिलहाल सिविल अस्पताल में त्वचा के मरीज के जांच के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।  

प्रो. डर्मेटोलॉजिस्ट जैन श्रुति ने बताया कि डर्मेटोलॉजिस्ट विभाग में उन्होंने सहायक प्रोफेसर के पद पर ज्वाइन किया है फिलहाल उनके द्वारा सिविल अस्पताल में स्क्रीन के मरीजों को मरीजों की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि जो मरीज स्किन चिकित्सक के अभाव में निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं वह सिविल अस्पताल पहुंचकर अपना ट्रीटमेंट शुरू कर सकते हैं । 


उन्होंने बताया कि स्किन से संबंधित सभी बीमारियों की दवाइयां और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है । 
डॉ जनश्रुति ने कहा कि मौसम के साथ स्क्रीन की बीमारियां बदलती रहती हैं वहीं बदलते मौसम के साथ एग्जिमा जो की शुष्क हो जाना, खुजली के कीड़े जमना जिसे स्केबीज कहते हैं, चमड़ी पर दाग बन जाना जिसे करीमिया कहते हैं अन्य स्किन की बीमारियां शामिल होती है। 


उन्होंने कहा कि स्किन की बीमारियों के लक्षण खुजली होना, सिक्के जैसे दाग हो जाना आदि लक्षण होते हैं जिसके लिए मरीज को सही इलाज की जरूरत है अगर किसी मरीज को इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत उसको सामान्य अस्पताल में चिकित्सक से अपना इलाज शुरू करवाना चाहिए । 
स्किन की बीमारियों से बचने के लिए उन्होंने कहा कि मरीज को अपने कपड़े अलग धोने चाहिए अलग जगह सूखने चाहिए साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए इलाज सही लेना चाहिए और कपड़ों पर धूप लगाना बहुत जरूरी है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National