भिवानी : अश्लील डांस को लेकर नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान और महिला डांसर मामला दर्ज

हरियाणा के भिवानी थाना पुलिस में नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान मामनचंद व रोहतक की महिला डांसर आरती भौरिया के खिलाफ अश्लील डांस को लेकर FIR दर्ज हुई है। मामला 12 जनवरी का है जब भिवानी के हालु बाजार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का सम्मान समारोह रखा गया था। हालांकि इस कार्यक्रम में भिवानी के विधायक को भी आमंत्रित किया था, लेकिन विधायक शामिल नहीं हो पाए थे। इस दौरान मंत्री के आने से पहले ही मंच पर महिला डांसर द्वारा अश्लील डांस किए जाने के आरोप लगाए गए थे। जिसकी शिकायत बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने मुख्यमंत्री सहित संबंधित अधिकारियों व आयोग को दी थी।
इस कार्यक्रम में रोहतक की महिला डांसर आरती भौरिया और गायक अमित चौधरी को बुलाया गया था। कैबिनेट मंत्री के आने से पहले ही भीड़ जुटाने के लिए कार्यक्रम संयोजक मामनचंद पर मंच से अश्लील डांस कराने का आरोप लगाया गया। वहीं गायक अमित चौधरी के अलावा कार्यक्रम में मौजूद ईएचसी कुलदीप, एएसआई विजेंद्र और महिला एसपीओ राजबाला के बयान में भी महिला डांसर द्वारा अश्लील भाषा के प्रयोग की पुष्टि की गई।
इस कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने इस आयोजन में अश्लील डांस व भाषा का प्रयोग किए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी थी। जबकि इसी मामले में मुख्यमंत्री, बाल संरक्षण एवं महिला आयोग को भी शिकायत भेजी थी। सुशील वर्मा ने शिकायत के साथ अश्लील डांस व गाने की वीडियो भी पुलिस को पैन ड्राइव द्वारा सौंपी गई थी। जिसकी जांच के बाद इस संबंध में कार्यक्रम संयाजक नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान मामनचंद व रोहतक की महिला डांसर आरती भौरिया के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। हालांकि मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचते ही डांस बंद करा दिया था।