भिवानी : सुसाइड नोट लिखकर कुक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

जागृति कालोनी में रहने वाले एक कुक ने बुधवार सुसाइड नाेट लिखकर ट्रेन के आगू कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने चरखी दादरी के रहने वाले पिता-पुत्र पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाए है। हालांकि अभी स्वजन ने पुलिस को कोई लिखित में शिकायत नहीं दी है। ऐसे में जीआरपी ने फिलहाल इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। बुधवार दोपहर में जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
मध्य प्रदेश के जिला बस्ती निवासी ईशरावती ने बताया कि उसका पति 40 वर्षीय रामधनी फिलहाल परिवार सहित जागृति कालोनी में रहता था। रामधनी चरखी दादरी में एक व्यक्ति के घर पर कुक का काम करता है। रामधनी जिनके घर पर काम करता था उनके साथ रुपये का लेन-देन था। सोमवार को आरोपित पिता-पुत्र उनके घर पर आए थे। उसके पति रामधनी के साथ मारपीट की और उसके साथ भी हाथापाई की। फिर उन दोनों के फोन छीनकर ले गए और मंगलवार सुबह तक रुपये लौटने की कही। रुपये न लौटाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर रामधनी मानसिक रूप से परेशानी हो गया।
बुधवार सुबह करीब पांच बजे वह घर पर बिना बताए कहीं चला गया। फिर उसने जागृति कालोनी के नजदीक ही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट और उसकी चार फोटोकापी भी मिली है।
फिलहाल इस संबंध में इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। मृतक के जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसे जब्त कर लिया है। स्वजन जो भी शिकायत देंगे उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।