भिवानी व्यापार मंडल प्रधान को मिली जान से मारने की धमकी; मांगे 2 लाख रुपए

भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान एवं अग्रवाल सभा भिवानी के पूर्व प्रधान विजय बंसल टैनी के खिलाफ जान से मारने की धमकी व फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। यह धमकियां मार्केट में दुकानदारों के बीच दुकानों को लेकर हुए विवाद के चलते मिल रही हैं।
विजय बंसल टैनी ने बताया कि गौशाला मार्केट में उनकी आटा चक्की है। आरोपी पिछले तीन दिन से उनकी चक्की पर आकर उन्हें धमका रहा है। वह दो लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है। आरोपी कई बार उन्हें फोन पर भी धमका चुका है।
शनिवार को भी आरोपी उनकी चक्की पर आकर उन्हें धमकाने लगा। हालांकि उस समय विजय बंसल टैनी चक्की पर नहीं थे, इसलिए आरोपियों ने कर्मचारियों को धमकाया और चले गए। विजय बंसल टैनी ने बताया कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
इस मामले में सिटी SHO सत्यनारायण ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है और पुलिस जांच में जुट गई। जो भी करवाई होगी अमल में लाई जाएगी।