भिवानी : गौशाला में 1500 क्वीटल तूड़ी के ढेर में लगी आग

भिवानी के गांव ढाणी माहू श्री राधा कृष्ण गौशाला में 1500 क्वीटल तूड़ी के ढेर में आग लग गई । गांव ढाणी माहू श्री राधा - कृष्ण गौशाला में स्टोक किया गया सूखा चारा लगभग 1500 क्वीटल इकटठा किया गया था, जिसमें साथ 4 बजे अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना तुरन्त दमकल केन्द्र भिवानी को दी। जिस पर दुरस्त प्रभाव से दमकल टीम गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची। लगभग 6 घंटे की कड़ी मसक्त के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं आग पर काबू पाने के लिये सभी गौ सेवकों ने भी बहुत मेहनत की। इस मौके पर पदाधिकारीयो द्वारा अनुमान लगाया गया कि लगभग 1300 क्वींटल सूरखा चारा जलकर राख हो गया। वहीं गौशाला के ट्रस्टी ने सभी ग्रामवासी और हरियाणा सरकार व सभी दान दाताथों से अपिल करते हैं कि यथासम्भव मन्द करें। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच रणवीर सिंह, सजंय नमश्कार, गौशाला प्रधान बिजेन्द्र सिंह, प्रबन्धक रविन्द -सिंह, कोषाध्यक्ष सज्जन कुमार व सभी गौसेवक सेवक मौजूद रहे।