भिवानी : विधायक घनश्याम सर्राफ ने कुंभ प्रयागराज के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  1. Home
  2. HARYANA
  3. BHIWANI

भिवानी : विधायक घनश्याम सर्राफ ने कुंभ प्रयागराज के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

bhiwani


विधायक घनश्याम सर्राफ ने वीरवार को स्थानीय बस स्टैंड से प्रयागराज कुंभ मेले के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा भिवानी से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की गई है। रोडवेज डिपो की बस हर रोज दोपहर 1.30 बजे भिवानी बस स्टैंड से रवाना होगी। कुंभ समाप्त होने तक नियमित रूप से रोडवेज बस का संचालन किया जाएगा। इस विशेष बस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को कुंभ मेले तक सुगम और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है। रोडवेज बस दोपहर 1.30 बजे स्टैंड से रवाना होगी और प्रयागराज पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज से बस शाम 3.30 बजे वापसी भिवानी के लिए रवाना होगी। बस सेवा शुरू होने से जिले के श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में शामिल होने की सीधी सुविधा मिलेगी। यह बस सेवा कुंभ मेले की अवधि तक प्रतिदिन जारी रहेगी।  


जीएम दीपक कुंडू ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कुंभ मेले में जाने के इच्छुक श्रद्धालु अधिक जानकारी के लिए यातायात प्रबंधक  भरत सिंह परमार  मोबाइल नंबर 9812126061, संस्थान प्रबंधक कुलदीप 9466338727 व पूछताछ संपर्क नंबर 01664-242230 के अलावा लोहारू उप बस स्टैंड पर योगेंद्र सिंह 9813148548 व तोशाम उप बस स्टैंड के लिए महेन्द्र 9053170350 पर संपर्क करें। इस मौके पर यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार सहित अनेक तीर्थ यात्री उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub