भिवानी शहर को मिली ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्यो की सौगात

  1. Home
  2. HARYANA
  3. BHIWANI

भिवानी शहर को मिली ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्यो की सौगात

bhiwani


सैक्टर में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर। अब सेक्टर 13 व उसके आसपास इलाकों के लोगों को बारिश के पानी की समस्या से नहीं जुझना पड़ेगा। चूंकि अब सेक्टर 13 के बारिश के पानी की निकासी के लिए करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन डाले जाने के कार्य का श्रीगणेश हो गया है। इसी क्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ ने नारियल फोड़कर उक्त कार्य का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह भी मौजूद थे। वहां पर मौजूद लोगों का मुंह मीठा भी करवाया गया। पाइप लाइन डाले जाने के बाद बारिश थमने के आधे घंटे बाद सेक्टर व आसपास के इलाकों का पानी निकल जाएगा। पाइप लाइन डाले जाने के कार्य की शुरूआत होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड गई। इस दौरान नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने सेक्टर 13 के 20 नम्बर पार्क की मरम्मत का कार्य भी शुरू करवाया। 


शनिवार को सेक्टर 13 में बारिश के पानी की निकासी के लिए लाइन, पार्क की मरम्मत,लिबर्टी सीनेमा हॉल के पास पानी की निकासी के लिए लाइन, गलियों का निमा्रण, पुराना हाऊसिंग बोर्ड में चार गलियों का निर्माण तथा पार्क में झूले आदि लगवाए जाने सहित करीब ढाई करोड़ रुपये के बजट के कार्य शुरू करवाए। इन कार्यो की शुरुआत नगरपरिषद के खाते से विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर हुई। इन कार्यो के मुक्कमल होने के बाद शहर की स्वच्छता व सुंदरता को ओर चार चांद लग जाएगा। 


नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि सेक्टर 13 में बारिश के दिनों में अनेक जगहों पर जलभराव की स्थिति बन जाती थी। सड़कों व खाली प्लाटों में बारिश का पानी जमा होने से लोगों का वहां से निकलना दूभर हो जाता था। इनके अलावा बारिश का पानी पार्को में भी जमा होता था। उससे पार्क की भी शोभा बिगड़ती थी। अब पाइप लाइन बिछने के बाद सेक्टर के बारिश का पानी कुछ ही क्षणों में निकल जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सेक्टर के पार्क की मरम्मत, पुराना हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में पाइप लाइन डलने, चार गली बनाने, पार्क की मरम्मत, लिबर्टी सीनेमा हॉल इलाके में पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन के अलावा गलियों के निर्माण के कार्य शुरू करवाए गए है।


विधायक घनश्याम सर्राफ ने करीब ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्यो का शुभारंभ करवाने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक विकास कार्यो के लिए सरकारी खजाने लबालब है। बशर्ते लोग सार्वजनिक कार्य लेकर आए। इस मामले में कोई ढिलाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश की सत्ता की बागडोर नायब सिंह सैनी ने संभाली है। तभी से विकास कार्यो ने गति पकड़ी है। पूरे प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National