भिवानी : भाजपा नेता के घर पर पड़ोसियों ने किया हमला; दो बच्चे घायल

हरियाणा में भिवानी के हनुमान गेट इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित वाल्मीकि के घर पर पड़ोसियों ने ही अचानक हमला कर दिया। 20-25 लोगों की भीड़ ने पहले तो पत्थरबाजी की और फिर घर के दरवाजे तोड़ने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि मंगलवार दिन में भाजपा नेता के छोटे भाई संदीप के घर पर बच्चों को लेकर महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई थी। मामूली झगड़ा बढ़ने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाया और समझौता करवा दिया। लेकिन यही विवाद रात को एक बड़े हमले में बदल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात होते ही आरोपी पक्ष के लोग इकट्ठा हुए और हथियारों से लैस होकर भाजपा नेता के घर पर पथराव करने लगे। पत्थरबाजी इतनी जबरदस्त थी कि परिवार वालों को जान बचाने के लिए छिपना पड़ा। इस हमले में दो बच्चे—कार्तिक और वंश—गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावरों के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस के जाने के बाद भी वे झगड़ा करते रहे। सिटी थाना एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। शुरुआती जांच में सामने आया कि विवाद मामूली था, लेकिन एक पक्ष ने गुट बनाकर हमला किया।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी अवैध हथियार रखते हैं और दोबारा हमला कर सकते हैं। ऐसे में उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।