भिवानी : ट्रेन में बेसुध अवस्था में मिला व्यक्ति; सच्चाई जान डॉक्टर भी हुए हैरान

राजकीय रेलवे चौकी पुलिस को स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि रेवाड़ी से भिवानी आई पेसेंजर ट्रेन में गया एक व्यक्ति बेसुध अवस्था में है। सूचना मिलने पर एंबुलेंस में उसे जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजकीय रेलवे चौकी पुलिस से जांच अधिकारी से मुख्य सिपाही सुदेश कुमारी मौके पर पहुंची। जहां मृतक के कपड़ों की तलाशी ली, जिसमें आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले। मृतक की पहचान रेवाड़ी जिला के गांव देहलावास निवासी 55 वर्षीय पालसिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के स्वजन को दी। मृतक के स्वजन के बयान दर्ज के बाद शनिवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।