भिवानी पुलिस ने नाबालिक लड़की को 24 घंटे में ऋषिकेश से किया बरामद

11 फरवरी को भिवानी निवासी एक नाबालिक लड़की ट्यूशन पढ़ने गई उसके बाद देर शाम घर में लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया । वहीं पुलिस के मुताबिक नाबालिक लड़की अपने परिजनों से जिद कर रही थी कि उसको महाकुंभ जाना है वही उसके परिजनों ने कहा कि कुछ दिनों के बाद महाकुंभ चलेंगे लेकिन लड़की महाकुंभ जाने की जिज्ञासु थी। वह रात्रि में भिवानी से प्रयागराज के लिए ट्रेन में बैठ जाती है जहां दिल्ली पहुंचने पर उसे पता चलता है कि प्रयागराज महाकुंभ में बहुत ज्यादा भीड़ है तो वह अपना मन बदलकर हरिद्वार नहाने चली जाती है ।
वहीं पुलिस विभाग की टीम ने मात्र 24 घंटे की कड़ी मशक्कत और गरीब 600 कैमरे की जांच करके लड़की को ऋषिकेश से बरामद कर परिजनों को सौंपा।
वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए थाना शहर SHO सत्यनारायण ने बतायाकी 11 तारीख को रात्रि 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी की लड़की ट्यूशन से गायब है वही आठ टीमों के करीब 30 सिपाहियों की मदद से 600 कैमरा की जांच करके लड़की को सही सलामत पदकर बरामद किया ।
उन्होंने बताया कि नाबालिक लड़की से पूछताछ में पता चला है लड़की को महाकुंभ जाने का मन था वही उसके परिजनों ने महाकुंभ जाने से मना कर दिया तो वह लड़की अकेली ही ट्यूशन से निकल पड़ी जहां दिल्ली में यात्रियों ने उसको बताया कि महाकुंभ प्रयागराज में अत्यधिक वेद है तो उसने अपना मन बदल लिया जहां से वह हरिद्वार के लिए निकली और वहां से ऋषिकेश पहुंची वहीं पुलिस विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे के अंदर 32 मुलाजिमों की टीम ने लड़की को सही सलामत बरामद कर परिजनों को सौंपा ।