भिवानी : बावड़ी गेट व दादरी गेट ढ़ाणा रोड़ पर बनी सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या, क्षेत्रवासियों ने जताया रोष

स्थानीय बावड़ी गेट व दादरी गेट ढ़ाणा रोड़ पर पिछले काफी दिनों सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या बनी हुई है। हालांकि बीते रोज जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा बावड़ी गेट पर सीवरेज की सफाई करवाई गई थी, लेकिन इसके बाद भी क्षेत्रवासियों को सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निजात नहीं मिली। जिसके चलते वीरवार को क्षेत्रवासियों ने बावड़ी गेट पर रोष जताया तथा विभाग से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। इस बारे में क्षेत्रवासी भगवानदास कालिया, अनिल पेंटर, अनिल डाबला, रोशन, जसवंत डाबला, रोशन, बसंत, फौजी सैनी, कैरिया, सूरज, सूरज डीजे, पिंटू डीजे, दिलबाग, अंजू, रोशन टेलर, पवन, सन्नी, रामा डाबला सहित अन्य ने बताया कि बावड़ी गेट व ढ़ाणा रोड़ पर गली नंबर-एक से गली नंबर 10 तक पिछले काफी दिनों से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते यहां पर हमेशा सीवरेज का गंदा पानी जमा रहता है तथा राहगीरों को सीवरेज के गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यहां पर अनेक दुकानें भी है तथा सीवरेज का पानी जमा रहने का असर उनकी दुकानदारी पर भी पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां पर सीवरेज ओवरफ्लो व गंदा पानी जमा रहने का मुख्य कारण कुछ लोगों द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों पर अवैध कब्जा करना है। जिसकी शिकायत भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जिसके खामियाजा नागरिकों को परेशानी के रूप में भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि बावड़ी गेट पर सीवरेज का गंदा पानी जमा रहने के कारण एक तरफ जहां शहर की स्वच्छता पर प्रश्रचिह्न लग रहा है, वही दूसरी तरफ महामारी फैलने का भय भी बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की कि सीवरेज ब्लॉकेज की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सकें। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।