भिवानी के बावड़ी गेट व दादरी गेट ढ़ाणा रोड़ पर बनी सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या का हुआ समाधान

स्थानीय बावड़ी गेट व दादरी गेट ढ़ाणा रोड़ पर पिछले काफी दिनों सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या बनी हुई थी है। जिस पर क्षेत्रवासियों में लगातार रोष बना हुआ था। आज चेयर पर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप पब्लिक हेल्थ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बारे में जानकारी देते हुए चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा की दादरी गेट, बावड़ी गेट क्षेत्र में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या बनी हुई है जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने उन्हें अवगत कराया जिस पर वह मौके पर पहुंचे हैं और मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर काम शुरू करवा दिया है उन्होंने बताया है कि लोगों के द्वारा नालों के ऊपर अवैध कब्जा करके उन्हें बड़े-बड़े चबूतरे को बना रखे हैं जिन्हें जेसीबी से तोड़ने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि पानी की निकासी नालों के अंदर हो सके। और जेसीबी के द्वारा अवध चबूतरे तोड़े जा रहे हैं।
इस बारे में क्षेत्र वासियों ने बताया कि पिछले लंबे समय से सीवरेज की पानी से जूझ रहे थे और आज मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप पहुंचे हैं और समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है।