Haryana: विधायकों की शिकायत के बाद CM का आदेश, मंगल व बुधवार को सचिवालय में बैठेंगे मंत्री

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

Haryana: विधायकों की शिकायत के बाद CM का आदेश, मंगल व बुधवार को सचिवालय में बैठेंगे मंत्री

Haryana: विधायकों की शिकायत के बाद CM का आदेश, मंगल व बुधवार को सचिवालय में बैठेंगे मंत्री


(K9 Media) 

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब मंत्री मंगलवार और बुधवार को सचिवालय में नजर आएंगे। अभी तक सिर्फ गृह मंत्री अनिल विज ही रोजाना सचिवालय आते हैं। गृह मंत्री तकरीबन रोज ही तीन बजे सचिवालय आते हैं। इससे पहले वे जनता की समस्या अपने निवास पर सुनते हैं। हरियाणा सचिवालय में सभी मंत्री सप्ताह में दो दिन मंगलवार व बुधवार को बैठा करेंगे। घर से ही काम नहीं करेंगे। यह आदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसलिए दिया है ताकि मंत्री न केवल जनता को बल्कि विधायकों को भी उपलब्ध रहें। भाजपा विधायक दल की मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में विधायकों ने मंत्रियों के सचिवालय में न बैठने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। पार्टी के चार विधायकों ने सीएम के समक्ष कहा कि वे सचिवालय आते हैं लेकिन मंत्री वहां मौजूद नहीं होते। इस कारण उन्हें जनता के काम के लिए फील्ड में चक्कर काटने पड़ते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और यह आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब मंत्री मंगलवार और बुधवार को सचिवालय में नजर आएंगे। अभी तक सिर्फ गृह मंत्री अनिल विज ही रोजाना सचिवालय आते हैं। गृह मंत्री तकरीबन रोज ही तीन बजे सचिवालय आते हैं। इससे पहले वे जनता की समस्या अपने निवास पर सुनते हैं। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा व बिजली मंत्री रणजीत शर्मा भी सप्ताह में कुछ दिन सचिवालय आते हैं। हाजिरी चेक की जाए तो विज की हाजिरी सबसे ज्यादा मिलेगी। बाकी की मंत्री कोठी से ही काम चलाते हैं लेकिन अब मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि कोठी पर रह कर काम नहीं चलाना है। सचिवालय आना पड़ेगा।

आदमपुर चुनाव में जिसकी डयूटी लगेगी वह जाएंगे
बैठक में विधायकों को यह भी स्पष्ट किया गया कि आदमपुर चुनाव में जिन विधायकों की आवश्यकता होगी उन्हें ही बुलाया जाएगा। जिसकी डयूटी लगेगी वही वहां जाएगा। चूंकि पंचायत चुनाव भी नजदीक हैं इसलिए विधायक अपने हलकों में रह कर ग्रामीण जनता के साथ संवाद स्थापित करें।


सोशल मीडिया चेक करें विधायक
जिला परिषद चुनाव में विधायक भाजपा का सिंबल देखकर काम करें। भाजपा को जिताने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत रहना है। सोशल मीडिया की सामग्री पर भी नजर रखें। साथ ही खुद का आंकलन भी करें कि सोशल मीडिया पर उनके कितने प्रशंसक हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National