पुलिसकर्मी सस्पेंड: हिरासत में लेकर महिला को छोड़ने पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

पुलिसकर्मी सस्पेंड: हिरासत में लेकर महिला को छोड़ने पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिसकर्मी सस्पेंड: हिरासत में लेकर महिला को छोड़ने पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड


(K9 Media)

चंडीगढ़। एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने सेक्टर-39 थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर सेक्टर-26 स्थित पुलिसलाइन भेज दिया। इनमें हवलदार राजबीर, वरिष्ठ सिपाही राजेश और सिपाही नीरज शामिल हैं। तीनों पुलिसकर्मी थाने की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) में शामिल थे।
सूत्रों के मुताबिक तीनों पुलिसकर्मियों ने अवैध कारोबार करने के मामले में एक महिला को हिरासत में लिया लेकिन बाद में छोड़ दिया। इस मामले में न तो डीडीआर दर्ज की गई और न ही थाना प्रभारी को जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने इस मामले की रिपोर्ट बनाकर एसएसपी कुलदीप चहल को भेज दी थी। वहीं पुलिस अफसर खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं। कुलदीप चहल ने रिपोर्ट मिलने के बाद तीनों को निलंबित कर दिया। हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National