चंडीगढ़ : किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार; 6 दिसम्बर से करेंगे पैदल मार्च

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

चंडीगढ़ : किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार; 6 दिसम्बर से करेंगे पैदल मार्च

haryana


किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक नेताओं सरवण सिंह पंधेर, मरणव्रत पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल और अन्य किसान नेताओं ने किसान भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में ऐलान किया कि 6 दिसम्बर से शंभू मोर्चे से दिल्ली तक मरजीवड़े किसानों के जत्थे शांतिमय तरीके से सिर पर कफन बांध कर पैदल यात्रा शुरू करेंगे।
पंधेर और डल्लेवाल ने कहा कि जत्था सिर्फ जरूरी सामान लेकर आगे बढ़ेगा। यदि इसके बावजूद हरियाणा पुलिस ने किसानों को परेशान करने का प्रयास किया तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के कृषि मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने बयान दिया था कि पैदल जत्थे को रोका नहीं जाएगा, इसलिए अब भाजपा नेता अपने बयान पर पक्के रहें।
किसान नेताओं ने बताया कि शंभू बॉर्डर से पहले जत्थे की अगुवाई किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू, शविंदर सिंह चताला, सुरजीत सिंह फूल तथा बलजिंदर सिंह चंडियाला करेंगे। सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि रोज जत्था 9 से 5 बजे तक पैदल यात्रा करेगा और पहला पड़ाव अंबाला के जग्गी सिटी सैंटर में, दूसरा मोहड़ा (अंबाला), तीसरा खानपुर जट्टां तिउड़ा थेह तथा चौथा पड़ाव पिपली में होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान जत्था सभी सर्द रातें सड़क पर ही गुजारेगा।
खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत जारी है। इस कारण पिछले 5 दिनों में उनका 3 किलो वजन घट गया है और शूगर लैवल भी नीचे आ गया। इस मौके डाक्टरों की तरफ से डल्लेवाल का मैडीकल चैक अप करते बताया कि उनका ब्लड प्रैशर 151/105, शुगर 74, पल्स 94, तापमान 96.9 है। उनकी पल्स लगातार गड़बड़ चल रही है लेकिन इसके बावजूद वह पूरी तरह से डटे हुए हैं। डल्लेवाल ने कहा कि पंजाब के लोग, देश के लोग इस लड़ाई के लिए आगे आएं क्योंकि आगामी समय बेहद भयानक नजर आ रहा है। खनौरी बॉर्डर पर आज भी किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National