विधायक कृष्णा गहलावत ने विधानसभा में प्रमुखता से रखी राई हलके की समस्याएं
हरियाणा विधानसभा सत्र के चौथे दिन राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने विधानसभा क्षेत्र की मांगे प्रमुखता से रखी। विधानसभा में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुंडली गांव में एक ट्रामा सेंटर व 100 बेड का हॉस्पिटल जरूर बनाया जाए क्योंकि मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी अच्छा अस्पताल नहीं है। ये लोगों की बहुत बड़ी जरूरत व मांग है। उन्होंने अटेरना गांव में एक कॉलेज की भी मांग रखी ताकि इस इलाके में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि राई विधानसभा क्षेत्र इंडस्ट्री हब के रूप में उभरा है इसलिए यहां एक उच्च स्तरीय आईटीआई का निर्माण जाखौली गांव में किया जाए ताकि बच्चे उच्च स्तरीय तकनीक से शिक्षित हो कर रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने विधान सभा में मांग रखी कि राई विधानसभा क्षेत्र की सभी सडक़ों की मरम्मत करवाई जाए और उनको चौड़ा किया जाए। ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।