लापरवाह पुलिस: 22 दिन से चोरी की कार घुमा रहा चोर; तोड़े ट्रैफिक रूल

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

लापरवाह पुलिस: 22 दिन से चोरी की कार घुमा रहा चोर; तोड़े ट्रैफिक रूल

chandigarh


चंडीगढ़ से पुलिस की लापरवाही सामने आई है जहां एक चोर 22 दिन से चोरी की कार लेकर चंडीगढ़ में खुलेआम घूम रहा है। आरोपी ट्रैफिक नियम तोड़ रहा है। कार का नंबर भी वही है, जिसकी शिकायत गाड़ी मालिक ने पुलिस में दर्ज करवाई है। इसके बावजूद पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय चालान भेज रही है।


अभी तक गाड़ी मालिक को ऑनलाइन आठ चालान मिल चुके हैं। इसमें डेंजर ड्राइविंग, लाल बत्ती जंप और जेब्रा क्रॉसिंग के चालान हैं। यह चालान हरभजन सिंह के नाम पर भेजे गए हैं।
सीमा देवी ने बताया कि एक तो उनकी कार चोरी होने से नुकसान हो गया। ऊपर से  अब चालान भी उन्हीं को भरने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जब तक पुलिस कार चोर को पकड़ेगी तब तक पता नहीं कितने और चालान आ जाएंगे। सेक्टर-37 सी के मकान नंबर 2565 निवासी सोमा ने बताया कि 15 जनवरी को दिनदहाड़े उनके घर के बाहर से पीबी 65 नंबर की जेन कार चोरी हो गई थी।


चंडीगढ़ में हर लाइट प्वाइंट और चौराहे पर लगभग 2000 एचडी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन यह कैमरे भी चालान काटने तक ही सीमित रह गए हैं। जबकि दावा किया गया था कि इन कैमरों से क्राइम पर लगाम लगाई जाएगी। लेकिन चोर ने इन सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National