बाइक सवार चरस तस्कर को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHARKHI DADRI

बाइक सवार चरस तस्कर को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा

बाइक सवार चरस तस्कर को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा


(k9 media)स्पेशल स्टाफ ने एक बाइक सवार को चरस सहित गिरफ्तार किया है। उसके पास से 210 ग्राम चरस बरामद की गई। उसके खिलाफ सदर थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान चिड़िया निवासी रामअवतार उर्फ कालू के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ टीम गश्त के दौरान समसपुर बस स्टैंड पर मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि चिड़िया निवासी रामवतार चरस बेचने का काम करता है। वह चरस लेकर बाइक पर मातनहेल से भागवी की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने पर टीम बताई गई जगह पर पहुंची और नाकाबंदी की। कुछ समय बाद पुलिस को देखकर एक बाइक सवार व्यक्ति वापस जाने का प्रयास करने लगा तो संदेह के आधार पर उसे काबू किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रामअवतार बताया। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी से चरस बरामद हुई।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National