चरखी-दादरी : आप जिला सचिव की गाड़ी का बाइक सवारों ने किया घराव; दी धमकी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHARKHI DADRI

चरखी-दादरी : आप जिला सचिव की गाड़ी का बाइक सवारों ने किया घराव; दी धमकी

dadri


हरियाणा के चरखी-दादरी में दो बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने आम आदमी पार्टी के जिला सचिव राकेश चांदवास की गाड़ी का घेराव कर लिया और धमकी देकर फरार हो गए। राकेश का कहना है कि डराने की मंशा से सुनियोजित तरीके से उन्होंने ये यह काम किया। वहीं, शिकायत के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 राकेश ने बताया कि वो चांदवास का रहने वाला है। 11 दसंबर की रात वो गांव से खेत में बने निवास स्थान की तरफ जा रहा था। जब वो जेवली रोड के तालाब के पास पहुंचा तो वहां पर दो बाइक पर सवार होकर पहले से छह युवक घात लगाए बैठे थे।
राकेश चांदवास के तालाब के पास पहुंचते ही उन्होंने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। जब राकेश ने स्टेयरिंग उनकी तरफ किया तो वो गाड़ी से थोड़ी दूर हुए। इसके बाद उन्होंने गाड़ी घर की तरफ मोड़ दी और उसी दौरान एक बाइक पर सवार युवकों ने पीछा किया और फिर धमकी देकर वहां से फरार हो गए। राकेश चांदवास ने उक्त युवकों का पता लगाकर कार्रवाई करने के साथ उन्हें पुलिस सुरक्षा देने की मांग की।
आम आदमी पार्टी जिला सचिव राकेश चांदवास ने बातचीत में बताया कि वो बाढड़ा क्षेत्र के भ्रष्टाचार उजागर करते हैं और उन्हें अदेशा है कि इसके चलते उनके साथ यह वारदात कराई गई है। राकेश ने बताया कि उन्होंने गली घोटाला और श्रम विभाग के भ्रष्टाचार उजागर किए हैं और घटना के तार इन दोनों मामलों से भी जुड़े हो सकते हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National