बिना स्वीकृति प्लाट से खंभा हटाने पर तीन पर मामला दर्ज

बिना स्वीकृति प्लाट से खंभा हटाने पर तीन पर मामला दर्ज
गोहाना:
शहर में एक व्यक्ति ने अपने स्तर पर कामगारों को बुलाकर अपने प्लाट से बिजली निगम की लाइन और खंभे को हटाकर दूसरी जगह लगा दिया। निगम के अधिकारियों को पता लगने पर निरीक्षण किया गया। एसडीओ विकास की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में तीन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
बिजली निगम की चोपड़ा कालोनी से हाईटेंशन बिजली लाइन गुजरी हुई है। यहां पर एक खंभा एक प्लाट में लगा हुआ था और उस पर लाइन लगी थी। जब निगम द्वारा लाइन लगाई गई तब यहां खेत थे। प्लाट के मालिक ने निगम से बिना मंजूरी किलए अपने स्तर पर कामगार गांव महमूदपुर के दीपक और राजेश को बुलाकर अपने प्लाट से खंभा और लाइन को हटवा कर दूसरी जगह लगा दिया। पता लगने पर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। लाइन प्लाट से बदली मिली। इस पर पुलिस को शिकायत दी गई।
गोहाना:
शहर में एक व्यक्ति ने अपने स्तर पर कामगारों को बुलाकर अपने प्लाट से बिजली निगम की लाइन और खंभे को हटाकर दूसरी जगह लगा दिया। निगम के अधिकारियों को पता लगने पर निरीक्षण किया गया। एसडीओ विकास की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में तीन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
बिजली निगम की चोपड़ा कालोनी से हाईटेंशन बिजली लाइन गुजरी हुई है। यहां पर एक खंभा एक प्लाट में लगा हुआ था और उस पर लाइन लगी थी। जब निगम द्वारा लाइन लगाई गई तब यहां खेत थे। प्लाट के मालिक ने निगम से बिना मंजूरी किलए अपने स्तर पर कामगार गांव महमूदपुर के दीपक और राजेश को बुलाकर अपने प्लाट से खंभा और लाइन को हटवा कर दूसरी जगह लगा दिया। पता लगने पर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। लाइन प्लाट से बदली मिली। इस पर पुलिस को शिकायत दी गई।