गोहाना: सरपंच ने साइबर अपराध से बचाव को चलवाया अभियान

  1. Home
  2. HARYANA

गोहाना: सरपंच ने साइबर अपराध से बचाव को चलवाया अभियान

Cyber Security Team

साइबर अपराध से बचाव को चलवाया अभियान


साइबर अपराध से बचाव को चलवाया अभियान
गोहाना: सरपंच ने साइबर अपराध से बचाव को चलवाया अभियान 
गांव कासंडी के नवनियुक्त सरपंच संदीप आर्य ने अपने गांव के लोगों को साइबर अपराध से बचाव को जागरूक करने के लिए गांव में अभियान शुरू किया। इसके लिए उन्होंने एडीएफसी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को गांव में बुलाया। अधिकारी-कर्मचारी मोबाइल वैन लेकर गांव गए और ग्रामीणों को सुरक्षित आनलाइन लेन-देन के उपाय बताए। सरपंच संदीप ने कहा कि साइबर अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। साइबर ठग भोलेभाले लोगों से मोबाइल पर संपर्क करते हैं और विश्वास में लेकर ठगी करते हैं। साइबर अपराध के चलते लोग जीवन भर की जमा पंूजी गवां बैठते हैं। संदीप पीएचडी और एलएलबी हैं और गांव में शिक्षण संस्थान चलाते हैं। उन्होंने गांव के लोगों को साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक करने का अभियान शुरू किया। एचडीएफसी बैंक की टीम को गांव में आमंत्रित किया। टीम में बैंक की गोहाना शाखा के प्रबंधक अंकित जैन, सुनील कुंडू, आदेश कौशिक, मीनाक्षी ने ग्रामीणों को सुरक्षित लेन-देन के तरीके बताए। अंकित जैन ने कहा कि दूसरे गांवों के ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर मुंडलाना के सरपंच शिवनारायण उर्फ शिब्बी भी मौजूद रहे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National