हरियाणा के रोहतक में डेंगू ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा, दिसंबर महीने के पहले दो दिनों में मिले 10 केस, पीक समय बना चिंताजनक

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा के रोहतक में डेंगू ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा, दिसंबर महीने के पहले दो दिनों में मिले 10 केस, पीक समय बना चिंताजनक

Rohtak


हरियाणा के रोहतक में डेंगू ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ष 2021 के दौरान पूरे दिसंबर माह में केवल 9 पॉजिटिव मरीज मिले थे। वहीं इस साले के दिसंबर महीने में मात्र दो दिन में ही 10 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जिसके साथ पिछले वर्ष का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वहीं लोगों को भी चपेट में ले रहा है।स्वास्थ्य विभाग का दावा किया जा रहा था कि नवंबर माह में डेंगू के लिए पीक समय है, जबकि नवंबर माह के बाद डेंगू थम जाएगा। लेकिन डेंगू की रफ्तार रुकती नजर नहीं आ रही। हर रोज नए डेंगू पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। जो चिंताजनक हैं। दिन-प्रतिदिन डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।5847 जगह मिला लार्वा जिलेभर में इस वर्ष अभी तक 5847 जगहों पर मच्छर का लार्वा मिला है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस थमाया गया। जबकि बीते 24 घंटे की बात करें तो 14 स्थानों पर मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस थमाए गए। जबकि पिछले वर्ष में 5722 जगहों पर मच्छर का लार्वा मिला था, जिन्हें नोटिस थमाया गया।अभियान चलाकर मच्छर के लार्वा की जांच करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम 6 नए मरीज मिले बीते 24 घंटे में 6 नए डेंगू मरीज सामने आए हैं। जिसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या भी 222 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में मिली मरीजों में से एक तिलक नगर, एक बैंसी, एक घरौंठी, एक आजादगढ़ व 2 महम के शामिल है। हालांकि पिछले वर्ष की बात करें तो 469 डेंगू के मरीज मिले थे। पिछले वर्ष के मुकाबले डेंगू के मरीज कम हैं।ये बरतें सावधानी - अपने आसपास पानी को खड़ा न रहने दें - पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहे, बाहर आने-जाने पर विशेष ध्यान रखे - जहां पानी खड़ा हो उसमे काला तेल डाल दें - कूलर को खाली करे और उसे कपड़े से साफ करके एक तरफ रखवा दें - फ्लॉवर पोट, पक्षियों के लिए रखे बर्तन, फ्रीज की ट्रे आदि को समय-समय पर खाली करते रहें

Around The Web

Uttar Pradesh

National