फरीदाबाद : दूल्हे की शादी का चल रहा था फंक्शन अचानक घुसे 25 बदमाश; की वारदात

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FARIDABAD

फरीदाबाद : दूल्हे की शादी का चल रहा था फंक्शन अचानक घुसे 25 बदमाश; की वारदात

faridabad


हरियाणा के फरीदाबाद में एसजीएम नगर थाना क्षेत्र में एक शादी वाले घर में हल्दी की रस्म के दौरान पथराव करने का मामला सामने आया है। इस घटना में दूल्हे पक्ष के 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने हमलावरों पर लड़कियों के कपड़े फाड़ने और लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है। घटना गुरुवार देर रात की है। आरोप है कि मौके पर तीन हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था, लेकिन उन्हें बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। दहशत के साए में ही शुक्रवार को पीड़ित परिवार के बेटे की बारात रवाना हुई।  हमले के कारणों का पता नहीं चला है। अभी किसी पक्ष ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।


मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले सुरजीत का परिवार फरीदाबाद के एसजीएम नगर सी ब्लॉक राधे राधे के पास रहते हैं। इनके बेटे प्रवीण की शादी दिल्ली के द्वारका में तय हुई है। गुरुवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे घर पर हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में कई रिश्तेदार और आसपास की महिलाएं शामिल थीं। इसी दौरान 30 के करीब युवक उनके घर पहुंचे और किसी आकाश के बारे में परिवार से पूछने लगे। परिजनों ने जानकारी होने से इनकार कर दिया।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि जब उन्होंने युवकों को बताया कि वह किसी आकाश नामक के युवक को नहीं जानते तो वे लड़ने लगे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद दूसरे पक्ष के युवकों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। दूल्हे की बुआ बबली ने बताया कि अचानक 25 से 30 लोग हाथों में डंडे, रॉड व पत्थर लेकर घर पहुंच गए। आते ही उन्होंने हमला बोल दिया। करीब एक घंटे तक हमलावरों ने पथराव किया। हमले में दूल्हे पक्ष के 6 के करीब लोग घायल हो गए।


दूल्हे प्रवीण की बुआ बबली ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने लूटपाट के इरादे से हमला किया था। नीतू और पूजा के गले का मंगलसूत्र लूट लिया और कई छोटी बच्चियों के कपड़े तक फाड़ दिए। उन्होंने पुलिस को फोन कर बुलाया और हमलावरों के तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन उन्होंने बगैर कोई कार्रवाई किए ही तीनों को छोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि हमले के कारण घर में कोई कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है। यहां तक कि बारात के लिए घुड़चढ़ी तक नहीं हो पाई। घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत के साए में है। उन्हें कोई अनहोनी की आशंका है।


दूल्हे के पिता सुरजीत ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने पूरी रात गली को घेर कर रखा। शादी का घर होने के कारण परिवार के लोग पूरी रात घर में ही कैद रहे। उन्होंने यह भी कहा कि डर के कारण बेटे की शादी की होने वाली अन्य रस्में नहीं हो पाईं। बगैर घुड़चढ़ी के ही गाड़ियों में बैठकर बरात दिल्ली रवाना की गई। वह थाने में शिकायत देने गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें डांटकर भगा दिया। फिलहाल शुक्रवार देरशाम प्रवीण की बरात दिल्ली रवाना हो गई। उधर, एसजीएम नगर थाना प्रभारी कबूल सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर जाकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया। हमला एक दूसरे के ऊपर क्यों किया गया इसकी जानकारी नहीं है। दोनों पक्ष अभी कुछ नहीं बता रहे हैं। दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत में भी नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National