फरीदाबाद : फर्जी पते पर बने 39 पासपोर्ट; 12 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FARIDABAD

फरीदाबाद : फर्जी पते पर बने 39 पासपोर्ट; 12 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

faridabad


हरियाणा के फरीदाबाद से फ़र्ज़ी पतो पर पासपोर्ट बनने का मामला सामने आया है जहां फर्जी पते का इस्तेमाल कर पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में 39 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पूर्व थाना प्रभारी समेत 13 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की गई है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के कारण आरोपियों के पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की शिकायत के बाद शुरू की गई जांच के बाद इन 39 पासपोर्ट धारकों के खिलाफ सारन थाने में मामला दर्ज किया गया।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को सूचना मिली थी कि फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में कुछ लोगों ने फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल 23 जनवरी को पासपोर्ट अधिकारियों ने फरीदाबाद पुलिस को 39 पासपोर्ट धारकों की सूची के साथ जांच के लिए एक पत्र भेजा था। जांच के दौरान एसीपी तिगांव ने पाया कि सभी 39 पासपोर्ट फर्जी पते पर जारी किए गए थे और उन्होंने वेरिफिकेशन के दौरान लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान की।


जांच में पता चला कि हेड कांस्टेबल सतेंद्र, ईएचसी दिलदार, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल अमन और कांस्टेबल राकेश ने लापरवाही बरती।
उन्होंने कहा कि आवेदकों के वेरिफिकेशन फॉर्म पर पूर्व थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गुणपाल और एक अन्य उपनिरीक्षक रामकिशन ने हस्ताक्षर किए थे। इसके अलावा पासपोर्ट वेरिफिकेशन पर महिला उपनिरीक्षक पवित्रा, एसआई अरविंद मोहन और एसआई संदीप ने सत्यापनकर्ता और जांच अधिकारी के तौर पर हस्ताक्षर किए थे। पासपोर्ट आवेदकों के रिकॉर्ड की जांच कांस्टेबल सुनील ने की थी।


एफआईआर के अनुसार इन पुलिसकर्मियों ने 39 पासपोर्ट आवेदकों के पते पर जाकर उनकी ठीक से जांच नहीं कर घोर लापरवाही बरती। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की गई है। सारन थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National