Faridabad : जुए की लत ने ली IT इंजीनियर की ज़िंदगी

K9Media
फरीदाबाद
शहर में एक IT इंजीनियर ने कर्ज में डूबने के बाद खुदकुशी कर ली। सोमवार को वह न्यूटाउन रेलवे स्टेशन समीप एसीनगर कॉलोनी के सामने ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
जीआरपी के सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी अंकुर (30) एक निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर था। अंकुर को जुआ खेलने की लत लग गई थी। इससे उस पर काफी कर्ज हो गया था और वह परेशान रहने लगा था।
सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे वह एसीनगर के सामने पहुंचा और दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।