मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा अवैध बदरपुर बॉर्डर के निकट बाईपास पर स्थित एक अवैध आहते पर की रेड

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FARIDABAD

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा अवैध बदरपुर बॉर्डर के निकट बाईपास पर स्थित एक अवैध आहते पर की रेड

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा अवैध बदरपुर बॉर्डर के निकट बाईपास पर स्थित एक अवैध आहते पर की रेड


K9Media 

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, कि बदरपुर बॉर्डर से बाईपास होते हुए बल्लबगढ़ जाने वाले रोड पर थोड़ा आगे चलते ही शराब ठेका अंग्रेजी व देशी के दाहिनी तरफ एक अवैध अहाता चलाया जा रहा है। जिससे राज्य सरकार को अहाते के रूप में मिलने वाले राजस्व की हानि हो रही है।
      प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम के निरीक्षक जगदीश, उप निरीक्षक राजेन्द्र, सतबीर तथा राजेश चंदीला द्वारा श्री धीरेंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक फरीदाबाद तथा स्थानीय पुलिस थाना सराय ख्वाजा की संयुक्त टीम के साथ उपरोक्त अहाते को चेक किया गया। श्री धीरेंद्र सिंह निरीक्षक आबकारी द्वारा अहाता पर मौजूद सेल्समैन मुकेश से अहाता चलाने बारे वैध लाइसेंस की मांग की गई जो मौका पर कोई वैध लाइसेंस पेश नहीं कर सका,  मुकेश ने यह भी बताया कि यह अवैध अहाता शराब लाइसेंसी बलजिंदर सिंह द्वारा चलाया जा रहा है। जिस पर श्री वीरेंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक की शिकायत पर आरोपियान मुकेश व बलविंदर सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग थाना सराय में अंकित कराया गया है 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub