फरीदाबाद में हुआ हादसा; निर्माणाधीन बिल्डिंग में लड़ रहे थे दंपती,अचानक फिसला पैर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FARIDABAD

फरीदाबाद में हुआ हादसा; निर्माणाधीन बिल्डिंग में लड़ रहे थे दंपती,अचानक फिसला पैर

faridabad


हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-88 में बीती रात एक हादसा हो गया जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की पहली मंजिल से पति-पत्नी गिर गए, जिन्हें गंभीर हालत में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां पर पहुंचने पर अस्पताल में पति ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर हालत में घायल पत्नी को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया। 


मृतक की पहचान रवि उम्र 30 वर्ष मध्यप्रदेश के जिले पन्ना गांव सलईया निवासी के रूप में हुई है। उसकी पत्नी की पहचान भागवती उम्र लगभग 26 वर्ष के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि घटना बीती रात लगभग 10 बजे सेक्टर 88 स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुई है। मृतक रवि शराब पी रहा था। इसी बात को लेकर पति पत्नी में कहासुनी हो गई। झगड़ा करते-करते दोनों पहली मंजिल पर चले गए और दोनों ग्रिल से टकरा गए। ग्रिल कच्ची थी जिसके चलते दोनों ग्रिल के साथ ही नीचे आ गिरे। 
एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि बीती रात उन्हें बादशाह खान सिविल अस्पताल से सूचना मिली कि पति-पत्नी एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिर गए हैं, जिस हादसे में पति की मौत हो चुकी है और पत्नी घायल है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National