फरीदाबाद की तहसीलदार के खिलाफ FIR दर्ज; लगा ये आरोप

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FARIDABAD

फरीदाबाद की तहसीलदार के खिलाफ FIR दर्ज; लगा ये आरोप

haryana


हरियाणा के फरीदाबाद में बड़खल तहसीलदार Neha Sharan के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर फर्जी नीलामी रिकॉर्ड तैयार करने और सरकारी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया लगा है।
आवेदनकर्ता कंपनी फ्रेंड्स ऑटो इंडिया लिमिटेड ने आरोप लगाया कि तहसीलदार नेहा शरण ने प्लॉट नंबर 38, औद्योगिक क्षेत्र, एनआईटी फरीदाबाद के संबंध में फर्जी नीलामी दस्तावेज तैयार किए। मिली शिकायत के अनुसार, नीलामी प्रक्रिया के दौरान न तो कोई बोली राशि तय की गई, न ही नीलामी का प्रकाशन किया गया।


शिकायत में बताया गया कि तहसीलदार ने नीलामी प्रक्रिया को रोकने के आदेशों के बावजूद उसे किया और बाद में फर्जी नोटिस जारी किए। यह कदम राकेश दीवान और पुलकित दीवान को अनुचित लाभ देने के उद्देश्य से उठाया गया।


इस शिकायत पर एफआईआर धारा 420, 467, 468, 471, 120B IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) को इस मामले में जांच सौंप दी है और ASI मुरारी को अनुसंधान अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा आगे की जांच की जा रही है, जिसमें नोटिस जारी करने के मुद्दे और फर्जी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National