फरीदाबाद : पत्नी की मौत से परेशान पति ने उठाया ऐसा कदम, 3 महीने की बेटी हुई अनाथ

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FARIDABAD

फरीदाबाद : पत्नी की मौत से परेशान पति ने उठाया ऐसा कदम, 3 महीने की बेटी हुई अनाथ

faridabad


हरियाणा के फरीदाबाद में थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के संतोष नगर में रहने वाले 27 साल के एक युवक ने रविवार शाम पत्नी की मौत के गम में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी की करीब एक महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मृतक दंपति के परिवार में ढाई साल का बेटा और 3 महीने की बेटी रह गई है, जिनकी देखभाल अब बच्चों की बूढ़ी दादी करेंगी।


पुलिस के अनुसार, संतोष नगर में रहने वाले पंकज एक कंपनी में जॉब करते थे। सन 2018 में उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद उनके घर में दो बच्चे पैदा हुए। पंकज की पत्नी अर्चना को सांस लेने में दिक्कत हो गई थी, उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी पत्नी की 3 दिसंबर को मौत हो गई। पंकज की मां राम दुलारी ने बताया कि बहू अर्चना की मौत के बाद से पंकज मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। पत्नी के गम में उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया था। वह कंपनी न जाकर पूरा दिन कमरे में अकेला पड़ा रहता था।


रविवार की शाम उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसका पता तब चला जब वह उल्टियां करने लगा। इस पर परिवार के लोग उसे सेक्टर 28 स्थित निजी अस्पताल में लेकर गए। हालत ज्यादा खराब होने पर उसे बीके अस्पताल ले जाया गया। मगर बीके अस्पताल में पहुंचने से पहले ही पंकज की मौत हो गई। राम दुलारी ने रोते हुए कहा कि परिवार ने कई बार पंकज को समझाने की कोशिशें की, लेकिन वह पत्नी की मौत का गम नहीं भुला पाया। उसने बच्चों के बारे में कुछ नहीं सोचा। दोनों बच्चों को अनाथ कर गया। पंकज के 2 और भाई हैं। उधर, जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर वेदप्रकाश का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National